इस कठिन समय में निराश न हो क्योंकि भगवान जो भी जो भी करता हैं अच्छे के लिए करता हैं .lockdown ke fayde.
लॉकडाउन ने हम इंसानों जितना नुकसान पहुंचाया है, उतना ही फायदा भी। आज ये धरती बहुत ख़ुशी है। हमारा वायुमंडल, हमारा पानी, हवा सब कुछ शुद्ध हो रहा है। न सिर्फ जवारों और प्रकृति को बल्कि सम्पूर्ण मानव समाज को आगे बहुत फायदा होने जा रहा है।