BCCI president Sourav Ganguly expressed is concerns about the financial conditions of BCCI if IPL does not take place this year. The former India captain said BCCI will have to incur a loss of around Rs. 4000 crore if IPL’s 13th edition does not take place due to the Covid-19 pandemic.
कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से तमाम खेल ठप्प पड़े है, भारत में कोरोना की वजह से आईपीएल 2020 का आयोजन भी अनिश्तिकाल के लिए टाल दिया है, बीसीसीआई को अगर इस साल आईपीएल रद्द होता है तो 4000 करोड़ रुपए के आसपास नुकसान हो सकता है और अब बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने संकेत दिया है कि भविष्य में खिलाड़ियों को भुगतान में कटौती का सामना करना पड़ सकता है।
#SouravGanguly #BCCI #CricketersSalary