देखिए क्या हुआ जब सेही से हुआ तेंदुए का सामना

Patrika 2020-05-15

Views 91



उत्तरप्रदेश में बहराइच के कतर्निया जंगल से एक रोमांचक तस्वीर सामने आई है। जहां पर रात के अंधेरे में तेंदुए और सेही जानवर की सड़क पर आमने सामने मुठभेड़ कैमरे में कैद हुई है। इस रोमांचक लड़ाई में कांटों से भरे बदन वाले सेही के आगे तेंदुआ सरेंडर होता साफ दिखाई दे रहा है। और सेही तेंदुए को झप्पटा मारकर उसके आगे बीच सड़क पर चलता दिखाई दे रहा है। आपको बता दें कि ये नायाब तस्वीर मुर्तिहा रेंज की हैं। जहां मिहींपुरवा ब्लॉक के निद्धीपुरवा गांव में कोविड.19 की ड्यूटी करने गए ग्राम विकास अधिकारी दुर्रे हसन और जेई विवेक वर्मा ड्यूटी कर रात को वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में मुर्तिहा और निशानगाढ़ा रेंज के बीच सड़क पर अचानक जंगल से निकला एक तेंदुआ गाड़ी के सामने आ गया। तेंदुए को अचानक सामने देख दोनों अफसर सहम गए। तेंदुआ को देख दोनों ने अपना मोबाइल कैमरा ऑन कर लिया। कुछ देर तेंदुआ सड़क पर खड़ा रहा फिर अचानक झुक कर शिकार की मुद्रा में बैठ गया। तेंदुआ को शिकार की मुद्रा में बैठा देख पहले तो दोनों को ताज्जुब हुआ लेकिन जब सेही जानवर सामने से आता दिखाई दिया तो गाड़ी में बैठे लोग पूरा माजरा समझ गए। जैसे ही सेही तेंदुए के समीप पहुंची तेंदुआ उस ‌पर झपटा। तेंदुआ को अपने सामने देख सेही ने अपने कांटे खोल दिए। जिससे तेंदुआ उसे दबोच नहीं सका, कुछ देर दोनों जानवर आमने.सामने ही रहे लेकिन सेही के शरीर पर कांटों भरा पर होने के कारण तेंदुआ उसे नुकसान नहीं पहुंचा सका। थोड़ी देर बाद दोनों जानवर सड़क से जंगल में चले गए, इस घटना को मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी की रोशनी में अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया, अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS