The third phase of the lockdown is ending on May 17. At the same time, the fourth phase of lockdown is starting from May 18. Prime Minister Narendra Modi in his address to the country has indicated that the lockdown 4 will be of new look. In such a situation, it is expected that people can get many touches in Lockdown 4. The central government has sought opinion from states in this regard till May 15. Sources said that the Delhi government has suggested to the central government to open markets, shopping complexes and malls, buses, metro, taxi services after May 17.
17 मई को लॉकडाउन का तीसरा फेज खत्म हो रहा है। वहीं 18 मई से लॉकडाउन के चौथे फेज की शुरुआत हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में संकेत दिए हैं कि लॉकडाउन 4 नए रूप-रंग का होगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि लॉकडाउन 4 में लोगों को कई छूटे मिल सकते हैं। केंद्र सरकार ने इस संबंध में 15 मई तक राज्यों से राय मांगी है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को 17 मई के बाद बाजार, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और मॉल्स, बसें, मेट्रो, टैक्सी सर्विसेज खोलने को लेकर सुझाव दिया है।
#IndiaLockdown #DelhiLockdown