Lockdown: 'मोदी गमछा' इस शख्स के लिए बना 'गेम चेंजर' अब हर जगह से आ रही माँग | वनइंडिया हिंदी

Views 1,000

कहा जाता है कि समझदार को एक इशारा बहुत है। इसे बाराबंकी के युवा उद्यमी ने सच साबित किया है। कोरोना संकट काल में देशव्यापी लॉकडाउन से जहां उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं। वहीं, इस उद्यमी ने लॉकडाउन 2.0 की घोषणा करते वक्त पीएम मोदी ने जिस गमछे से अपना चेहरा ढंका था, उसे हुबहू कॉपी कर लिया है। दरअसल, पीएम ने उस दौरान कहा था कि, चेहरा ढंकने के लिए मास्क की जगह गमछे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लॉकडाउन 3.0 में जब रियायत मिली तो उद्यमी ने इसे बड़े लाभ के मौके पर देखा। आज उस मोदी ब्रांड गमछे की मांग अचानक बढ़ गई है। गमछे की मांग देशभर से आ रही है।

#Lockdown #PMModiScuffle #Barabanki

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS