दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी कर रहे एक साइकिल सवारों का जत्था कन्नौज जिले से बंगाल जाने के लिए गुजरा । पुलिस ने उनसे पूछताछ कर आगे को जाने दिया । यह जत्था दिल्ली से चलकर बंगाल के लिए निकला है । दिल्ली से बंगाल के लिए निकले दिहाड़ी मजदूर दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी कर रहे एक 12 सदस्ययी साइकिल सवार लोगों का जत्था जीटी रोड के जरीए जिले की सीमा से गुजरा। ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने इन लोगों से पूछताछ कर आगे को जाने दिया । जत्थे में शामिल लोगों का कहना था कि हम सभी लोग दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी पर काम करते हैं 21 दिन के लॉक डाउन होने के बाद से काम ठप हो गया । जिससे रहने और खाने की बड़ी समस्या हो गई थी । जिसके चलते हम लोग साइकिल से अपने घर मानिक चौक थाना बंगाल जा रहे हैं । इनकी मानें तो यह सोमवार को दिल्ली से चले थे और बंगाल जाने में कितने दिन लग जाएंगे इनको खुद नहीं मालूम । रास्ते मे चलते हुए थक जाने पर रास्ते में ही रुक कर कहीं आराम कर लेते हैं और बिस्कुट और पानी खाकर अपना काम चला रहे हैं ।