मानव तस्करी, अतिक्रमण, लूट और अन्य मामलों के आरोपित जीतू सोनी के अवैध निर्माण पर अल सुबह साढ़े 6 बजे से नगर निगम का बुल्डोजर चलाया गया। साउथ तुकोगंज स्थित होटल बेस्ट वेस्टर्न के अवैध हिस्सों को हटाना शुरू हुआ। इसके साथ ही गीता भवन चौराहा स्थित होटल माय होम, कनाड़िया रोड स्थित सोनी के बंगले, ओ टू और न्यू पलासिया स्थित ओ टू कैफे के अवैध हिस्सों पर भी कार्रवाई हुई। आपको चारों जगह की कार्रवाई की तस्वीरें दिखा रहे हैं।