Nirmala Sitharaman: मजदूरों के न्यूनतम वेतन में होगी एकरूपता | Finance Minister | वनइंडिया हिंदी

Views 361

Finance Minister Nirmala Sitharaman on Thursday said that the govenment aims to make minimum wages applicable to all workers, which is now only applicable to 30 per cent of workers. The government aims for universal right to minimum wages and wants to remove regional disparity through a national floor wage.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रवासी मजदूरों का ध्यान रखा जा रहा है. प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में काम दिया जाएगा. 2.33 करोड़ प्रवासी मजदूरों को पंचायत में काम मिला. मनरेगा में 50 फीसदी तक आवेदन बढ़े हैं. दिहाड़ी को बढ़ाकर 202 रुपये किया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि न्यूनतम मजदूरी का अधिकार सभी मजदूरों को देने की तैयारी है. इसी तरह न्यूनतम मजदूरी में क्षेत्रीय असमानता खत्म करने की योजना है.

#NirmalaSitharaman #Farmers #MigrantWorkers

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS