प्रदेश में चक्रवाती तंत्र के कारण बने उपरी परिसंचरण तंत्र के असर से गुरुवार को राजधानी जयपुर में फिर से धूलभरी हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में गुरुवार शाम अचानक मौसम बदल गया। शाम करीब पांच बजे आसमान में बादल उमड़े और उसके साथ ही साथ धूल भरी आंधी आ गई। इस दौरान तेज हवाएं चल रही थीं जिस वजह से जो लोग सड़कों पर थे उन्हें काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ा। धूल भरी आंधी के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई।