Ramanand Sagar's Ramayana is being telecast again, which is very much liked by the audience. Sunil Lahri, who plays Laxman in the Ramayana, is in discussion these days and the reason is his son Krish Pathak. Actually pictures of Krish were revealed in which he looks exactly like his father Sunil Lahri.
रामानंद सागर की रामायण का फिर से टेलिकास्ट की जा रही है जो कि दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। शो को इतना पसंद किया जा रहा है कि टीआरपी के मामले में इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रामायण में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले सुनील लहरी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं और वजह है उनका बेटा कृष पाठक। दरअसल कृष की तस्वीरें सामने आईं जिनमें वो हूबहू अपने पिता सुनील लहरी की तरह लग रहे हैं।
#Ramayana #SunilLahri #Son