जयपुर। कोरोना काल में बच्चों बोर हो गए हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। 14 मई से आप मस्ती की पाठशाला ज्वॉइन कर सकते हैं वो भी घर बैठें।
जवाहर कला केंद्र में बच्चों के लिए ऑनलाइन लर्निंग- चिल्ड्रंस समर फेस्टिवल का आगाज 14 मई से होगा। ऑनलाइन प्रोग्राम शनिवार 27 जून तक आयोजित किया जाएगा। सेशंस में हिस्सा लेने के लिए ना कोई एंट्री फीस है और ना ही कोई फार्म भरने या रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यता होगी। इसके प्रोग्राम जेकेके के फेसबुक पर लाइव दिखाए जाएंगे और बाद में यूट्यूब पर भी प्रदर्शित किये जाएंगे। विजुअल आट्र्स लर्निंग फील्ड विशेषज्ञों की ओर से 18 मई से 23 जून तक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसी प्रकार परफ वार्मिंग आट्र्स लर्निंग 14 मई से 27 जून तक शाम 5 बजे से 6 बजे आयोजित की जाएगी।