— शिक्षकों से मांगे सवाल
— इस वेबिनार का नाम रखा आचार्य देवो भव
जयपुर। कोरोना संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच एक बार फिर मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक 14 मई को शिक्षकों से संवाद करेंगे। वे दोपहर 12 बजे वेबिनार के जरिए शिक्षकों से संवाद करेंगे। इस वेबिनार में देशभर के शिक्षक उनसे उनके फेसबुक पेज या ट्विटर के जरिए जुड़ सकते हैं। इतना ही नहीं शिक्षक उनसे अपने सवाल भी पूछ सकते हैं। सवाल पूछने के लिए शिक्षकों को #EducationMinisterGoesLive के साथ ट्वीट करना होगा। इस वेबिनार का नाम इस बार आचार्य देवो भव रखा गया है। इसमें वे आॅनलाइन पढ़ाई के संबंध में बात करेंगे। साथ ही वे सीबीएसई के शेष रही परीक्षाओं का टाइम टेबल भी जारी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी एचआरडी मिनिस्टर 5 मई को देशभर के विद्यार्थियों से संवाद कर चुके हैं। इस वेबिनार में ही उन्होंने जेईई मेन और नीट परीक्षा की तिथियों का ऐलान भी किया था। इससे पहले वे शिक्षकों, अभिभावकों, देशभर के शिक्षामंत्रियों से भी अलग—अलग वेबिनार में संवाद कर चुके हैं।