Ratlam Colector रुचिका चौहान ने बताया कि 181 व 104 नम्बर पर फोन से घर आएंगे Doctor

Patrika 2020-05-14

Views 4

रतलाम। अगर आपको सर्दी, खासी या जुकाम है तो अब सीएम हेल्प लाइन नम्बर 181 का उपयोग कर सकते है। इसके अलावा 104 नम्बर पर फोन करके भी डॉक्क्तर की टीम घर पर आकर जांच करेगी। रतलाम कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि 181 सीएम हेल्प लाइन व 104 नम्बर पर फोन करके मरीज अपने बारे में बताकर मदद ले सकता है। इसमे सिर्फ उन मरीज के लिए डॉक्क्तर की टीम घर जाएगी जिनको कोरोना के लक्षण का शक है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS