उत्तर प्रदेश के बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र इलाके में दो पक्षों के बीच विवाद में दलित बीजेपी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष केपी सागर की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि दोनों पक्षों के बीच स्प्रे मशीन के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद 3 दिन पहले दोनों पक्षों द्वारा मामले को लेकर एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गई थी। तभी से माहौल तना तनी का बना हुआ था और उसी को लेकर आज हत्या की घटना को अंजाम दे दिया गया। पुलिस ने 4 लोगों गिरफ्तार पड़ताल शुरू कर दी है।