ताजनगरी आगरा को कोरोना ग्रहण (Corona) लग गया. आगरा में पहले पारस अस्पताल, फिर एसएन मेडिकल कॉलेज और अब आगरा की सेंट्रल जेल कोरोना का नया घर बनी. पिछले दिनों कोरोना संक्रमित एक कैदी की मौत के बाद 10 नए कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद जेल (Jail) प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल स्टाफ से कैदियों में संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है. संपर्क में आने वाले 50 से ज्यादा कैदियों और जेल कर्मचारियों की सैम्पलिंग करायी जाएगी. जेल प्रशासन सेंट्रल जेल में अलर्टनेस बढ़ाएगा. सभी पॉजिटिव कैदी जेल में ही क्वरंटाइन होंगे.
#Coronavirus #COVID19 #Agrajail