जो हाथ दूसरों का घर बनाते थे आज उनके पास खुद का कोई घर नहीं हैं. आज इन मजदूरों के पास अपनी जिंदगी को भूख से बचाने के लिए पैदल पलायन करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने कहा है कि वर्षो पहले रोजगार की तलाश में पलायन कर गए मजदूरों की वापसी के जो आंकड़े आ रहे हैं, वे चौंकाने वाले हैं. अब तक 11 लाख 78 हजार मजदूरों की वापसी हो चुकी है, वहीं और लगभग दो लाख मजदूरों की वापसी की संभावना है.
#Coronavirus #COVID19 #Lockdown