Prime Minister Narendra Modi once again addressed the nation. PM Modi said that when we look at these two periods from India's perspective, then it seems that the 21st century belongs to India, it is not our dream, it is the responsibility of all of us. Today's state of the world teaches us that its path is one - self-reliant India.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि जब हम इन दोनों कालखंडो को भारत के नजरिए से देखते हैं तो लगता है कि 21वीं सदी भारत की हो, ये हमारा सपना नहीं, ये हम सभी की जिम्मेदारी है. विश्व की आज की स्थिति हमें सिखाती है कि इसका मार्ग एक ही है- आत्मनिर्भर भारत.
#PMModiAddressNation #self-sufficient