Patna to Delhi Train: दिल्‍ली जाने के लिए यात्रियों की उमड़ी भीड़, देखें पूरा वीडियो News 4 Guruji

News 4 Guruji 2020-05-12

Views 6

#PatnatoDelhiTrain
#IndianRailway
#News4Guruji

48 दिनों के बाद पटना जंक्शन से आज खुलेगी ट्रेन, दिल्‍ली जाने के लिए यात्रियों की उमड़ी भीड़

दोस्तों , आप से छोटी सी रिक्वेस्ट है अगर अभी तक आपने इस चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो ,निचे रेड रंग के बटन होगा, उसको दबा दें ,और साथ में ,बेल के बटन को भी दबा दें , ताकि आपको आने वाले वीडियो का, नोटिफिकेशन मिलता रहे,

लॉकडाउन के 48 दिनों के बाद मंगलवार को पटना जंक्शन से पैसेंजर ट्रेन खुलेगी। राजेंद्र नगर टर्मिनल से पौने सात बजे नई दिल्ली के लिए ट्रेन खुलेगी। मंगलवार को दोपहर 2 बजे से ही पटना जंक्शन के बाहर यात्रियों की भीड़ जुटने लगी। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षाबलों की टीम यात्रियों से सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार लाइन में लगने के लिए कहते दिखे। वहीं डॉक्टरों की टीम हर यात्री की स्क्रीनिंग करते नजर आई। 

ट्रेन शाम सात बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। पटना जंक्शन पर यात्रियों के लिए जरूरी व्यवस्था की गई है। सभी यात्रियों को गेट नंबर तीन से ही प्रवेश मिलेगा। सभी गेट 12 मई को बंद रहेंगे। बिना टिकट के यात्रियों को प्रवेश नहीं मिलेगा। 

बनाये गए हैं छह काउंटर 

पटना जंक्शन के निदेशक डॉक्टर नीलेश कुमार ने बताया कि छह काउंटर बनाये गए हैं। यात्रियों और लगेज का सैनेटाइज होगा। सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद पोर्टिको के पास सभी छह काउंटरों पर उन लोगों के टिकट की जांच होगी। यात्रियों को मास्क पहन के आना अनिवार्य होगा। अन्य स्तर पर भी जरूरी जांच होगी।  

अगर अभी तक आपने हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो प्लीज सब्सक्राइब करें
न्यूज़ से रिलेटेड वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल को अभी सब्सक्राइब करें और बैल के आइकन को भी प्रेस कर दें ताकि आपको नोटिफिकेशन मिलता रहे|

थैंक्स फॉर वाचिंग दोस्तों
_______________________________________

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS