Donald Trump को इस गाने पर नचाना चाहते हैं Kailash Kher

Patrika 2020-05-12

Views 98

#DONALDTRUMP #KAILASHKHER #DONALDTRUMPINDIA अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( US President Donald Trump ) 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump )के इस दो दिवसीय भारत दौरे पर उनके साथ पत्नी मेलानिया ट्रंप ( Melania Trump ) और बेटी इवांका ट्रंप ( Ivanka Trump ) भी होंगी। अमरीकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए भारत की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। ट्रंप अमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम 'मोटेरा स्टेडियम' ( Motera Stadium ) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान उनके स्वागत में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों किए जाएंगे। जिनमें से एक प्रोग्राम जाने-माने सिंगर कैलाश खेर ( Kailash Kher ) का होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS