man-spits-on-road-amid-coronavirus-crisis-traffic-marshall-makes-him-clean
चंडीगढ़। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के चलते चंडीगढ़ में एक पुलिसकर्मी ने बाइक वाहन सवार से सड़क साफ कराई। हुआ यूं, ट्रिब्यून चौक के पास बाइक सवार एक शख्स ने रोड के किनारे थूक दिया। यह देख नाके पर तैनात ट्रैफिक मार्शल से रहा नहीं गया और बाइक सवार को रोक लिया। इसके बाद उसे वापस उस जगह ले जाकर सड़क को हाथ से साफ करवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।