bag-filled-with-500-and-2000-notes-found-in-pond-in-madhya-pradesh
खंडवा। कोरोना काल में नोटों पर थूक लगाकर संक्रमण फैलाने की खबरों के बीच मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक तालाब में मछली की जगह रुपयों से भरी पोटली मिली है। इस पोटली में 500 और 2000 रुपए के नोट भरे थे। दरअसल, एक बच्चा मछली पकड़ने गया था, जब उसने तालाब के पानी में कांटा डाला तो मछली की जगह नोट से भरी हुई पोटली निकली। जब उसने इस पोटली को खोला तो इसमें में 500 और 2000 के नोट मिले। इस दौरान कुछ नोट तेज हवा के कारण आसपास की झाड़ियों में बिखर गए। वह कुछ नोट उठाकर घर ले गया। मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रुपयों को बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।