Indian Railways: 12 मई से अगर कर रहें हैं रेलयात्रा,तो सफर में 10 बातें रखें ध्यान।।Passenger trains

Patrika 2020-05-11

Views 4

#Railways #PassengerTrains #Train
लॉकडाउन के बीच सरकार ने सीमित रूटों पर ट्रेन चलाने का फैसला किया है। 12 मई से नई दिल्ली से राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर 15 एसी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। सभी ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई शाम चार बजे से मिलना शुरू हो जाएंगे।
#RailwayRestartTrain #RailwayBreakingNews #SpecialTrain
#CoronaVirus #Coronaबुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ के जरिए की जा सकेगी। रेल मंत्रालय के मुताबिक 12 मई से चलने वाली ट्रेनों के लिए स्टेशनों पर टिकट बुकिंग खिड़की बंद रहेगी,प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई काउंटर टिकट जारी नहीं होगा।
#IndianRail #IndianRailway #Special_Train
सिर्फ वैध आरक्षित टिकटधारकों को रेलवे स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी। भारतीय रेल का कहना है कि 12 मई से चलने वाली इन15 जोड़ी ट्रेनों (अप और डाउन) के बाद वह अन्य मार्गों पर भी विशेष ट्रेनें चलाएगी।
#Reservation #IndianRail #train
आपको बता दें कि रेल मंत्रालय पहले चरण में नई दिल्ली से अगरतला, डिब्रूगढ़, हावड़ा, पटना, रांची, भुवनेश्वर, बेंगलूर, सिकंदराबाद, चेन्नै, बिलासपुर, मडगांव, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए ट्रेन चलेंगी। आज शाम चार बजे आईआरसीटीसी की वेबसाइट के बुकिंग शुरू होगी।
#piyushgoyal #irctc #operation
इसका किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही होगा। अगर आप लॉकडाउन के कारण कहीं फंसे हैं तो आपके पास घर लौटने का यह अच्छा मौका है लेकिन रेल मंत्रालय की इसमें कई शर्तें भी लागू हैं। रेलवे ने सीमित रूटों पर मंगलवार से कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। मौजूदा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें वर्तमान व्यवस्था के अनुसार संबंधित राज्य सरकारों के अनुरोध पर सामान्य रूप से चलती रहेंगी।
#IndianrailwayandCoronaVirus #Indianrailway #CoronaVirus
ऐसे में अगर आप लॉकडाउन और कोरोना महामारी के इस दौर में रेलवे में सफर करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले रेलवे के मुताबिक सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। बिना मास्क वाले रेलयात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्री गमछे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
#lockdown #lockdown3 #railwaytostartoperation
दूसरी बड़ी बात कि आपको हवाई यात्रा की तरह ही अब रेलयात्रा से कम से कम एक घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। इसकी वजह यह है कि रेलयात्रियों की स्क्रीनिंग होगी जिसमें समय लगेगा। रेलवे ने कहा है कि 12 मई से चलने वाली ट्रेनों के लिए रेलयात्रियों को प्रस्थान बिंदु पर मास्क पहनना और स्वास्थ्य जांच अनिवार्य होगा। सिर्फ उन्हीं लोगों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी जिनमें वायरस से संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आएगा।
#15specialtrain #fifteenspecialtrain #bookingtoopenon11thmay
तीसरी बात कि जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही यात्रा की अनुमति मिलेगी। चौथी बात यह है कि सभी रेलयात्रियों को मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। यह ऐप आपको कोरोना के बारे में आगाह करता है। इसके बिना बोर्डिंग नहीं मिलेगी। पांचवी बात टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी। तत्काल, प्रीमियम तत्काल और करेंट बुकिंग नहीं होगी। टिकट काउंटर से बुकिंग नहीं होगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS