पलक झपकते ही खाना देने आए बुजुर्ग को घसीटकर ले गया शेर, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Patrika 2020-05-11

Views 18

दक्षिण अफ्रीका से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल यहां के थाम्बाजिम्बी में एक प्राइवेट सफारी पार्क में शेर ने एक खश्स पर हमला कर दिया। पलक झपकते ही ये शेर बुजुर्ग को अपने साथ घसीटते हुए ले गया। खास बात यह रही कि बुजुर्ग की जान बच गई, हालांकि उसे काफी चोटे आई हैं और अस्पताल में उसकी इलाज चल रहा है। 67 साल के इस शख्स का नाम माइक हॉज है। माइक और उसका रेंजर शेर को खाना देने गए थे, उसक वक्त उन्हें वहां अजीब से बदबू आई। बस इसी बात का पता लगाने के मकस से माइक ने शेर की मांद में घुसने की जुर्रत की...लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी ये गुस्ताफी शेर को नागवांर गुजरेगी। माइक को अपने इलाके में देखकर शेर ने हमला कर दिया। वीडियो में आप देख सकते हैं शेर को अपनी ओर आता देख माइक ने बाहर जाने की तरफ दौड़ भी लगाई, लेकिन शेर ने फूर्ति के साथ अपने शिकार को पकड़ लिया। शेर ने पहले तो माइक को इधर-उधर पटका। वो कभी शिकार को खींचकर दूसरी तरफ ले जाता, तो कभी नाखूनों से शरीर पर वार करता. कभी जबड़ों में दबोचने की कोशिश करता। शेर के हमले से माइक हॉज़ के गले, नाक, पीठ समेत शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं.हमले से बेसुध हुए माइक को शेर जबड़ों में दबोचकर जंगल की तरफ ले गया. लेकिन, वहां मौजूद रेंजर ने हवाई फायरिंग कर शेर को भगा दिया। इसके बाद घायल माइक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टर माइक का इलाज कर रहे हैं। उन्हें कई गंभीर चोटें भी आई हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS