Railways has taken a big decision to provide relief to passengers stranded in lockdown by running special passenger trains. Tomorrow i.e. Tuesday, May 12, 15 trains will run from New Delhi and to travel in them, tickets can be booked from 4 pm today. There is very little time left in ticket booking, but there is confusion among the passengers that at which stops this train will stop. There is also no clear information about rent and timings at the moment.
रेलवे ने स्पेशल यात्री ट्रेन चलाकर लॉकडाउन में फंसे यात्रियों को राहत देने का बड़ा फैसला लिया है. कल यानी मंगलवार 12 मई से 15 ट्रेनें नई दिल्ली से चलेंगी और इनमें सफर करने के लिये आज शाम 4 बजे से टिकट की बुकिंग की जा सकेगी. टिकट बुकिंग में बहुत कम वक्त बचा है, लेकिन यात्रियों में ये कंफ्यूजन है कि किन स्टॉपेज पर ये ट्रेन रुकेंगी. किराया और टाइमिंग को लेकर भी स्पष्ट तौर पर कोई जानकारी फिलहाल नहीं है.
#IndianRailway #Lockdown