watch-video-liquor-selling-in-ahmedabad-in-lockdown-drunken-men-ignoring-social-distancing-
अहमदाबाद। गुजरात का सबसे बड़ा अहमदाबाद कोरोना लॉकडाउन के इन दिनों रेड जोन में हैं। बैन के बावजूद भी यहां कुछ स्थानों पर शराब बेची जा रही है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग भी फॉलो नहीं कर रहे। चांदखेड़ा स्थित उमा भवानी फाटक के पास में चल रहे देशी शराब के अड्डे पर भीड़ जुटी। लोगों ने किसी आयोजन की तरह एकत्रित होकर मदिरपान किया। उन्हें कोई डर ही नहीं था। न तो कोरोना होने का भय था और न ही नियमों का पालन करने की ख्वाहिश। उसी तरह शहर के गोमतीपुरा क्षेत्र स्थित विक्रम मिल कम्पाउंड में लॉकडाउन व बैन को ताक पर रख दिया गया।