Corona in Delhi : CM Kejriwal की प्रवासी मजदूरों से अपील,पैदल जाने की कोशिश न करें | वनइंडिया हिंदी

Views 140

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal held a press conference and said that the migrant laborers are still trying to leave Delhi under compulsion. These people are walking on foot, walking for kilometers without eating anything, which is not right. It seems that the whole system has failed, all the governments have failed. Kejriwal further said that the Delhi government is pleading with the workers not to go as such, the government is arranging for their departure. CM Kejriwal told the migrant laborers that you should not walk on our responsibility.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अभी भी प्रवासी मजदूर मजबूरी में दिल्ली छोड़कर जाने की कोशिश कर रहे हैं। ये लोग पैदल निकल रहे हैं, बिना कुछ खाए किलोमीटरों तक चलते हैं जो ठीक नहीं है। देखकर ऐसा लग रहा है कि सारा सिस्टम फेल हो गया, सारी सरकारें फेल हो गई हैं। केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार मजदूरों से विनती करती है कि ऐसे न जाएं सरकार उनके जाने का प्रबंध कर रही है।सीएम केजरीवाल ने प्रवासी मजदूरों से कहा कि आप हमारी जिम्मेदारी, ऐसे पैदल न निकलें।

#Coronavirus #ArvindKejriwal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS