A young Kishan was signed by Mumbai Indians for Rs 6.2 crore at the 2018 IPL auction and it was during one of his early training sessions with the team that 21-year-old had his fan-boy moment with Tendulkar. The year he was brought by MI, Kishan was the leading run-scorer for Jharkhand in the 2018-19 Vijay Hazare Trophy with 405 runs in nine matches. His domestic graph continues to show an upward curve during the Syed Mushtaq Ali Trophy where he creamed back-to-back centuries.
बिहार के नवादा में जन्में ईशान किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. ईशान किशन भले ही बिहार के हों. लेकिन, उन्हें कामयाबी झारखंड में जाकर मिली. वहां रणजी टीम के कप्तान भी बने और दोहरा शतक भी झारखंड के लिए खेलते हुए लगाया. इसके बाद भारतीय अंडर-19 टीम का सफर भी तय किया. ईशान किशन एक ऐसे प्लेयर रहे हैं जिन्होंने छोटी उम्र में कामयाबी का बड़ा स्वाद चख लिया. पिछले दिनों ईशान किशन ने सचिन को तेंदुलकर को लेकर बड़ी बात कही है. मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे ईशान किशन ने सचिन सर से पहली मुलाकात का किस्सा भी सुनाया. किशन 2018 में गुजरात लायंस से मुंबई इंडियंस टीम से जुड़े थे.
#IshanKishan #SachinTendulkar #MumbaiIndians