मास्क नहीं पहनने पर काटे गए चालान

Patrika 2020-05-10

Views 87

मास्क नहीं पहनने पर काटे गए चालान
तहसील और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
19 दुकानों से वसूला 13 हजार 200 रुपए का जुर्माना
रेनवाल के मुख्य बाजार में तहसीलदार सुमन चौधरी के नेतृत्व में सामाजिक दूरी की पालना नही करने व मास्क नहीं लगाने वाले के खिलाफ कार्रवाई कर अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 19 दुकानदारों के खिलाफ सामाजिक दूरी की पालना नहीं करने एवं मास्क का उपयोग नहीं करने पर 13 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। तहसीलदार सुमन चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने पर एवं बिना मास्क के मुख्य बाजार में घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर अभियान चलाया गया है। इस अभियान के दौरान रेनवाल के मुख्य बाजार में भीड़भाड़ वाले इलाके में सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की गई । कुछ दुकानें एेसी भी थी जहां बिना मास्क पहने सामान बेचा जा रहा था। उन पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया। इस करवाई में नायब तहसीलदार भीवा राम वर्मा, पटवारी रजनीकांत वर्मा,शंकर लाल मीणा,रामनिवास निठारवाल के साथ एएसआई कैलाश चंद, सांवरमल जाट, महिपाल मीणा शामिल थे। इस दौरान दुकानदारों को हिदायत दी गई कक यदि भविष्य में कोई भी दुकानदार दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं करता है तो उसकी दुकान सीज कर दी जाएगी , जिसका जिम्मेदार दुकानदार स्वयं होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS