मुंबई के कांदिवली में घर की दीवार गिर गई है. घटना रविवार सुबह 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है. लगभगर सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर डायसस्टर कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि G + 1 घर की दीवार सबरिया मस्जिद, दलजी पाडा, कांदिवली (पश्चिम) के पीछे ढह गई हैं.
#Mumbai #Wallcollapse #Maharashtra