Rohit Sharma and Shikhar Dhawan share a great bond between them both on and off the field. The duo has formed a formidable opening partnership for India in white-ball cricket, over the years and continues to dominate bowling attacks together. However, Rohit revealed how sometimes it is frustrating for him to bat with Dhawan, who is not always aware in the middle.
शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी जब भी मैदान पर कदम रखती है तो गेंदबाजों की शामत आती ही है. दोनों विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं और सफेद गेंद के खिलाफ इन दोनों बल्लेबाजों ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं ऑफ-फिल्ड भी दोनों की बॉन्डिंग साफ दिखाई देती है. वहीं अब रोहित शर्मा ने डेविड वार्नरके साथ बातचीत में अपने साथी बल्लेबाज को बेवकूफ बताया है।
#RohitSharma #ShikharDhawan #DavidWarner