मप्र के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना संक्रमण में शहीद हुए उज्जैन नीलगंगा थाने के टीआई यशवंत पाल की बेटी फाल्गुनी पाल सिंह ने वीडियो कॉल पर बात की।
इस दौरान सब- इंस्पेक्टर पद पर अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने की जानकारी दी। फाल्गुनी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि तैयार हो जाओ, अगले हफ्ते से आपको भी सेवा करना है। जो हो गया, वो हो गया। पूरे परिवार की जिम्मेदारी आपके कंधे पर है। पूरे प्रदेश की भी जिम्मेदारी है।