Delhi Commission for Women (DCW) chief Swati Maliwal on Friday filed a complaint with police after she allegedly received death threats on Twitter. Ms Maliwal recently voiced her opinion on issues like Bois locker Room and online slandering of jailed Jamia Millia Islamia student Safoora Zargar over the paternity of her unborn child.
दिल्ली महिला आयोग डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें ट्विटर के जरिए मिली है। धमकी मिलने के बाद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की है।दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित तौर पर ट्विटर पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने इस बाबत शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
#SwatiMaliwal #SwatiMaliwalReceivesDeathThreats #DelhiWomensPanelChief