गोंडा लॉक डाउन के कारण गैर प्रांतों में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाने के लिए सरकार की पहल रंग लाई है । आज आज दोपहर श्रमिक स्पेशल ट्रेन गोंडा रेलवे प्लेटफार्म पर करीब 1200 श्रमिकों को लेकर गोंडा पहुंची | ट्रेन को गोरखपुर तक जाना था लेकिन पहले से ही गोरखपुर में अन्य ट्रेनों के पहुंचने के कारण वहां पर भीड़ बेकाबू न हो इसलिए ट्रेन को गोंडा में रोककर सभी लोगों को लंच पैकेट और पानी की बोतलें गई गयी । इसके बाद परिवहन विभाग की बसों से एक बस पर 30 लोगों को भेजा गया। बस उन्हें बिहार बॉर्डर तक लेकर जाएगी । इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल ने बताया गोंडा स्टेशन पर सभी यात्रियों को उतारकर उनकी थर्मल स्कैनिंग करा कर उन्हें परिवहन विभाग की बसों से भेजा जा रहा है। सभी श्रमिकों के खाने पीने की व्यवस्था कराई गई है । इसमें गोंडा के दो यात्री अभी तक शामिल है । हमें जो सूची मिली है । उसमें अभी दो ही यात्री गोंडा के हैं शेष यात्री आस पास पड़ोस के जनपदों के हैं । इनमें ज्यादातर यात्री बिहार प्रांत के हैं ।