Special court in Mumbai extends till May 10 CBI remand of DHFL promoter Kapil Wadhawan and RKW Developers promoter Dheeraj Wadhawan in Yes Bank scam.
यस बैंक घोटाले के मामले में स्पेशल कोर्ट ने कारोबारी बंधुओं कपिल और धीरज वधावन की सीबीआई हिरासत 10 मई तक बढ़ा दी है। कपिल और धीरज वधावन बंधु DHFL और आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स के प्रमोटर हैं। सीबीआई ने उन्हें पिछले महीने गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने शुक्रवार को दोनों भाइयों को यहां की स्पेशल कोर्ट में पेश किया क्योंकि उनकी रिमांड की अवधि खत्म हो गई थी। जांच एजेंसी के अनुसार साजिश का खुलासा करने के लिए और कपूर के साथ उनके संबंधों का पता लगाने के लिए आगे भी छानबीन करने की जरूरत है। कोर्ट ने उनकी सीबीआई हिरासत 10 मई तक के लिए बढ़ा दी।
#Covid-19 #Lockdown #WadhawanBrothersRemand #YesBankFraud