तो इस वजह से केमिकल फैक्टरी में लीक हुई जहरीली गैस?
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक केमिकल फैक्टरी में जहरीली गैस लीक होने से लगभग 11 लोगों की मोत हो गई और सैकड़ों लोगों की तबियत खराब हो गई। एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की विशाखापट्टनम फैक्टरी को लॉकडाउन के बाद फिर से खोलने के लिए तैयार किया जा रहा था। तभी यह दुर्घटना हुई। सूत्रों की माने तो फैक्टरी के दो टैंकों में रखे स्टाइरीन गैस से जुडी प्रशीतन प्रणाली मे तकनीकी खराबी आने के कारण उसमें गैस बना और वह लीक हो गया।
Follow us on: https://www.facebook.com/unewsplus/?modal=admin_todo_tour
Follow us on:https://www.youtube.com/channel/UCY74c4vF8Oazm3L6kr0TOkg