Congress leader Rahul Gandhi held a press conference on the crisis of corona virus on Friday. Rahul Gandhi spoke to emphasize the need to eradicate the atmosphere of fear associated with the corona virus among the people .. Apart from this, he said that only Prime Minister's office cannot be fought against this crisis and in this way Prime Minister Narendra Modi Will have to trust chief ministers and make states partner.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के संकट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. राहुल गांधी ने लोगों के बीच से कोरोना वायरस से जुड़ा डर का माहौल खत्म करने की जरूरत पर जोर देने की बात कही.. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस संकट के खिलाफ सिर्फ प्रधानमंत्री कार्यालय से लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्रियों पर विश्वास करना और राज्यों को साझेदार बनाना होगा।
#RahulGandhi #PMO #oneindiahindi