इस शहर ने बताया क्या है 'क्वारंटीन'कोविड 19 दुनिया के लिए अब नया नाम नहीं रहा
दिसंबर 2019 में आया ये वायरस...आज पूरी दुनिया में मचा रहा तबाही कोविड 19 महामारी के साथ...दुनिया के सामने आया एक नया शब्द और वो है क्वारंटीन कोरोना फैलने के बाद यही सलाह दी जा रही कि अगर विदेश से आए हैं...संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं...तो सेल्फ क्वारंटीन में रहें आपको बता दें कि यह शब्द नया नहीं बल्कि प्राचीनकाल से ही इस शब्द का इस्तेमाल हुआ यह शब्द प्रयोग में आया मध्यकालीन यूरोप में क्वारंटीन इटैलियन शब्द क्वारंतीनो से निकला इसका मतलब है 40 दिन की अवधि
#Covid19Quarantine #Quarantine #CoronavirusLockdown