Former India skipper MS Dhoni said players in the country still hesitate to accept that they have some weakness when it comes to mental illness and that's why a mental conditioning coach should constantly with the team.Dhoni said while sharing his experiences with top coaches from various sports, including cricket, volleyball, tennis and golf in a session conducted by MFORE.
महेंद्र सिंह धोनी का विपरीत हालात में भी धैर्य बरकरार रखना उन्हें महान खिलाड़ियों में जगह दिलाता है, लेकिन इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को यह स्वीकार करने में कोई दिक्कत नहीं है कि उन पर भी दबाव और डर का असर होता है। खेलों में शीर्ष प्रदर्शन हासिल करने के लिए मानसिक अनुकूलन कार्यक्रम की पेश कर रही पहल एमफोर का समर्थन करते हुए धोनी ने मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर अपना नजरिया रखा।
#MSDhoni #MFORE #MentalConditioning