SuperMoon 2020 साल का आज आखिरी सुपरमून, जानिए क्यों है ये Super Flower Moon

Patrika 2020-05-07

Views 21

साल 2020 का आखिरी सुपरमून (SuperMoon)आज दिखाई देने वाला है। जो भारतीय समयानुसार शाम 4.15 बजे दिखाई देगा। लेकिन भारत में इस समय दिन होने के कारण लोग इस सुपर फ्लॉवर मून को नहीं देख पायेंगे। हालांकि इंटरनेट के जरिए आप जरूर इस सुपरमून को लाइव देख सकते हैं। सूपर मून के समय चांद का आकार आम दिनों की तुलना में 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत अधिक चमकदार हो जाता है। इसे सुपर फ्लॉवर मून भी कहा जाता है। आपको बता दें आज से ठीक एक माह पूर्व सात अप्रेल को पिंक सुपर मून दिखाई दिया था और अब सुपर फ्लॉवर मून (Super Flower Moon) दिखाई देगा। इसे कॉर्न प्लाटिंग मून या फुल मिल्क मून भी कहा जाता है।
#SuperMoon2020 # SuperFlowerMoon #BuddaPoornima

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS