गैस रिसाव से 8 की मौत, Vizag में सैकड़ों प्रभावित

Webdunia 2020-05-07

Views 10

विशाखापत्तनम। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के आरआर वेंकटपुरम गांव में गुरुवार तड़के एलजी पॉलिमर केमिकल संयंत्र से जहरीली गैस रिसने के बाद कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग गैस की प्रभावित हैं।

इन सभी को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जिनमें 15 की हालत गंभीर है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक दामोदर गौतम सवांग ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सवांग ने ताडेपल्ली में कहा कि जहरीली गैस से 6 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य की बाद में अस्पताल में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने गैस रिसाव की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

पुलिस वाहनों और 108 एम्बुलेंस सेवा को बचाव कार्य में लगाकर गांव से लोगों को बाहर निकाला गया।

कुछ लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उपचार किया जा रहा है।

सवांग ने कहा कि सुबह साढ़े पांच बजे तक स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS