शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर ने बताया कि 2 दिन पूर्व मिले सब्जी मंडी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दो क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। वहां पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है और सभी व्यवस्थाएं कर दी गई है। हॉटस्पॉट में जो लोग हैं उनके लिए आवश्यक सामग्री के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था करा दी गई हैं। जिसमें वॉलिंटियर्स को चिन्हित कर लिया गया है। जिसके बाद वह दूध, किरयाना, सब्जी फल की डिलीवरी करेंगे एवं अन्य चीजों की करेंगे। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि जो पॉजिटिव 2 लोग हैं। उनके परिवारों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि जो लोग इनके आसपास सब्जी फल की दुकान लगाते थे। उनके 20 सैंपल ले ले गए हैं। उन्होंने बताया कि जो लोग इनके कांटेक्ट में आए हैं, उनकी भी सैंपलिंग जांच की जाएगी।