एआईसीटीई ने टेक्निकल इंस्टीट्यूट के लिए बदला नए सत्र का शेड्यूल

Patrika 2020-05-07

Views 72



जयपुर। देशभर में कोरोना महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन को देखते हुए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने तकनीकी संस्थानों के लिए नए शैक्षणिक सत्र का संशोधित कैलेंडर जारी किया है। यह कैलेंडर सत्र 2020—21 के लिए है। अब टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन व काउंसलिंग का शेड्यूल बदला गया है। हाल ही इस संबंध में एआईसीटीई ने नोटिस जारी किया है और टवीट भी किया है। नए कैलेंडर में मैनेजमेंट से जुड़े कोर्सेज की भी जानकारी दी गई है।

इस संबंध में एआईसीटीई द्वारा नोटिस भी जारी किया जा चुका है। ये कैलेंडर खासकर टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स के नए सत्र के संबंध में है। इसमें प्रबंधन कोर्सेज की भी जानकारी दी गई है। एआईसीटीई ने कहा है कि कोविड-19 के कारण संस्थानों को अप्रूवल मिलने में देरी हो रही है। इस वजह से नया कैलेंडर बनाया गया है।

एआईसीटीई का नया कैलेंडर

टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स को अप्रूवल मिलने की अंतिम तारीख पहले 30 अप्रेल थी, जिसे अब 15 जून तक बढ़ा दिया है। यूनिवर्सिटी/बोर्ड द्वारा मान्यता मिलने की अंतिम तिथि भी 30 जून तक बढ़ा दी है। पहले राउंड की काउंसलिंग और एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने की तिथि 15 अगस्त तक
और दूसरे राउंड की काउंसलिंग/एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने की तारीख 25 अगस्त तक कर दी है।

खाली सीटों पर एडमिशन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक है। अभी जो स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं, उनके नए सत्र की कक्षांए शुरू होने की तिथि 1 अगस्त और नए स्टूडेंट्स के लिए सत्र की शुरुआत 1 सितंबर से होगी।
रिफंड के साथ सीट रद्द करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई है। पीजीडीएम और पीजीसीएम में एडमिशन की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। ओपन/डिस्टेंस लर्निंग कोर्सेज में एडमिशन की अंतिम तारीख 15 अगस्त 2020 और 15 फरवरी 2021 तय की गई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS