लॉक डाउन के कारण जो लोग अपने घरों में परिवार के साथ हैं, उनकी तकलीफ तो सिर्फ इतनी है कि वे आम दिनों की तरह घर से बाहर अपनी मर्जी से घूम टहल नही सकते, हो सकता है खाने पीने के सामानों की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन उन मजदूरों के बारे में सोचिए जो हजारों की संख्या में अपना घर परिवार को छोड़कर रोजी की तलाश में देश के कोने कोने में चले गए हैं। इस महामारी के संकट में जब सबकुछ लॉक डाउन है, ऐसे कठिन समय मे वे अपने घर नही जा पा रहे हैं। इसी परिस्थिति को एक मजबूर मजदूर ने जब गीतों के माध्यम से अपनी व्यथा व्यक्त की तो यह गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सुनने वालों के दिल को झकझोर दे रहा है। कई लोग इस गीत को सुनकर घर से दूर फंसे मजदूरों की मदद करने को भी तैयार हैं। ऐसी ही अम्बेडकर नगर की एक संस्था फैजाने गरीब नवाज के अध्यक्ष बरकत अली ने परेशानहाल मजदूरों की हर संभव मदद करने का वादा किया है।