जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा के बेगपोरा में मंगलवार से चल रहे एनकाउंटर में आज सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नायकू को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। लंबे समय से उसकी तलाश चल रही थी, उस पर 12 लाख रुपए का इनाम भी था। कई बार उसे घेरा गया लेकिन हर बार वो चकमा देकर बच निकला। लेकिन इस बार बच नहीं पाया।
जम्मू-कश्मीर(Jammu & Kashmir) के अवंतीपोरा के बेगपोरा में मंगलवार से चल रहे ऑपरेशन में आज सुरक्षाबलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर रियाज नायकू(Riyaz Naiko) को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। लंबे समय से उसकी तलाश चल रही थी, उस पर 12 लाख रुपए का इनाम भी था। कई बार उसे घेरा गया लेकिन हर बार वो चकमा देकर बच निकला। लेकिन इस बार बच नहीं पाया।
#HizbulCommanderRiyazNaiko #TopHizbulCommanderRiyazNaikoshotdown
#Army
#Rajasthan_Patrika #User_Neeru