MNIT 11 से 18 मई तक ओपन बुक ऑनलाइन मोड परीक्षा कराएगा

Patrika 2020-05-06

Views 71

जयपुर। एमएनआईटी ने ऑनलाइन परीक्षा लेने का प्लान तैयार कर लिया है। इसमें स्टूडेंट किताब की मदद ले सकेंगे। एमएनआईटी में देश- विदेश के 4 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। एमएनआईटी बीटेक, बीआर्क के फाइनल सेमेस्टर के स्टूडेंट्स की 11 मई से 18 मई तक ऑनलाइन परीक्षा कराएगा। स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए माइक्रोसॉफ्ट टीम, गूगल प्लेटफार्म से लेकर व्हाट्सएप पर भी परीक्षा कराएगा। एमएनआईटी 18 मई तक परीक्षा करवाने और 25 मई तक ऑनलाइन प्रोजेक्ट वर्क सबमिट करने के बाद 29 मई तक रिजल्ट भी जारी करेगा। एमएनआईटी के रजिस्ट्रार प्रो.केआर नियाजी ने बताया कि 11 से 18 मई तक ओपन बुक ऑनलाइन मोड पर एग्जाम होंगे। स्टूडेंट्स को पेपर करने के लिये 2 घन्टे और कॉपी स्कैन करके अपलोड करने के लिए 15-30 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा से पहले ट्रायल होगी और शिक्षक भी घर या कॉलेज से कम्प्यूटर से कम्प्यूटर सेंटर की मदद से परीक्षा लेंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS