भाई ने सैल्यूट कर दी अंतिम विदाई, पत्नी ने कहा- गर्व है
#सेना #जवान #शहीद #अश्वनीयादव #Indianarmy #army #Crpf #sena #javan #salute
गाजीपुर. तिरंगे में लिपटा शहीद अश्वनी कुमार यादव का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव में पहुंचा, गर्व और शोक के कारण लोगों के आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। मुखाग्नि देते ही छोटा भाई फफक-फफक कर रो पड़ा और भैया को आखिरी बार सैल्यूट किया। वीरागंना अंशू यादव की रोते-रोते आंखें सूज सी गई हैं, लेकिन उन्हें पत्नी की शहादत पर गर्व भी है। छोटी बेटी अंशु जो अभी 6 साल की होने को है, जिसे अश्वनी ने इस बार जन्मदिन पर साइकिल दिलाने का वादा किया था। छोटा बेटा चार साल का है, जिसे कुछ समझ में नहीं आ रहा है। रोती मां को देख शायद उनको भी समझ में आ गया है कि कुछ अनहोनी हो गई है। दोनों मासूम चाचा की गोद में कभी रो रहे हैं तो कभी सूनी आंखों से लोगों को निहार रहे हैं। बुजुर्ग मां की आंखों में आंसू मानो आंसू सूख से गये हैं। अश्वनी की पत्नी अंशु ने रोते-रोते बताया कि शाम 7:30 बजे उन्होंने अंतिम बार बात की थी। कहा था कि अभी मेरी ड्यूटी ऑफ हो गई है और बेस पर जाकर तुमसे बात करूंगा और आठ बजे उन्हें यह मनहूस खबर मिली। गांव ही नहीं प्रदेश के लोग दुखी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद के परिजनों 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है।