There is no violation of security standards in the Corona virus tracking app 'Arogya Setu'. The government has said this in response to the claim of a French "white hat", or ethical hacker. In fact, Elliot Alderson, a French security researcher, had tweeted and claimed that the commission was found to be flawed in the bridge app. Due to which the privacy of crores of Indians is threatened. The government has rejected this hacker warning.
कोरोना वायरस के ट्रैकिंग ऐप 'आरोग्य सेतु' में सुरक्षा मानकों का कोई उल्लंघन नहीं हो रहा है. इस ऐप में कोई भी सुरक्षा चूक नहीं हो सकती है. सरकार ने एक फ्रांसीसी "व्हाइट हैट", या एथिकल हैकर के दावे के जवाब में ये बात कही है. दरअसल, एक फ्रांसीसी सिक्योरिटी रिसर्चर इलियट एल्डरसन ने ट्वीट कर दावा किया था कि आयोग्य सेतु ऐप में खामी पाई गई है. जिसके चलते करोड़ों भारतीयों की गोपनीयता का खतरा है. हैकर की इस चेतावनी को सरकार ने खारिज कर दिया है.
#AarogyaSetuApp #Hacker #ModiGovt