— सीबीएसई अब शिक्षकों को दे रहा ऑनलाइन प्रशिक्षण
— नए सत्र में बच्चों को पढ़ाने के लिए सीबीएसई दे रहा प्रशिक्षण
— इन महीने में करीब 1200 सेशन होंगे
— देशभर के शिक्षकों को किया जाएगा प्रशिक्षित
जयपुर। कोरोना संक्रमण के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन में बच्चों की शिक्षा और बेहतर कैसे हो इसके लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने तैयारी
शुरू कर दी है। सीबीएसई अलग—अलग चरणों में देशभर के शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा। इस महीने करीब 1200 सेशन होंगे। सीबीएसई के सेंटर आॅफ एक्सीलेंस की ओर से यह ट्रेनिंग दी जा रही है।
सीबीएसई ने टीचर्स ट्रेनिंग का कैलेंडर भी जारी कर दिया है। अप्रेल के तीसरे सप्ताह से अब तक करीब 35 हजार से अधिक शिक्षकों और प्रिंसिपल्स को 500 से ज्यादा ट्रेनिंग दी जा चुकी है। अब मई में 1200 आॅनलाइन सेशन होने हैं, जिसमें शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। देशभर में इसके लिए 17 सेंटर आॅफ एक्सीलेंस बनाए गए हैं, जिसमें अजमेर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली ईस्ट, दिल्ली वेस्ट, देहरादूरन, गुवाहटी, नोयडा, पंचकुला, पटना, प्रयागराज ए और बी, पुणे, त्रिवेन्द्रपुरम और एक अन्य ट्रेनिंग यूनिट है।
इसलिए दे रहे प्रशिक्षण
शिक्षक अपने लर्निंग आउटकम्स में सुधार कर सकें। इसके साथ ही शिक्षकों को जीवन कौशल, वर्ग प्रबंधन, कॅरियर गाइडेंस, मूल्य शिक्षा आदि विषयों से संबंधित तथ्यों को अवगत कराया जाता है। यह सेशन करीब दो घंटे का होगा।
इन विषयों की हो रही ट्रेनिंग
इस ट्रेनिंग में गणित,हिंदी,अंग्रेजी जैसे बेसिक विषयों के साथ ही क्लासरूम मैनेजमेंट, कॅरियर गाइडेंस, लाइफ स्किल्स, स्ट्रेस मैनेजमेंट,आईटी जैसे विषय शमिल किए गए हैं। इन विषयों की ट्रेनिंग लेने के बाद शिक्षक अपने-अपने स्कूल में इसे लागू करेंगे और अभी चल रही ऑनलाइन कक्षाओं में भी इसी के आधार पर बच्चों को पढ़ाएंगे।