शराब खरीदने वालों पर अब ठगों की नजर, सोशल मीडिया पर दे रहे होम डिलीवरी का झांसा

Patrika 2020-05-06

Views 173

जयपुर शहर में शराब की दुकानों पर लगी लंबी-लंबी लाइनों को देखते हुए अब शातिर ठगों ने शराब के शौकीनों को ठगने नया प्लान तैयार कर लिया है। ऑनलाइन ठगी करने वाले ठग अब शराब पीने के शौकीन लोगों को घर बैठे शराब उपलब्ध करवाने की बात कहकर ठगी करने में लगे है। आजकल सोशल मीडिया पर इसी तरह के विज्ञापन दिखाए जा रहे है। जिसमें ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर ऑनलाइन शराब की बुकिंग के बाद घर बैठे शराब डिलीवरी करने का वादा कर रहे है। लेकिन साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि इस तरह के विज्ञापनों के जाल में फंसना खतरनाक है। क्योंकि जयपुर में ऐसी कोई कंपनी नहीं है और ना ही सरकार ने किसी को अधिकृत किया है जो कि घर बैठे शराब की ऑनलाइन डिलीवरी कर सके। लेकिन फिर भी इन दिनों फेसबुक पर इस तरह के विज्ञापनों की भरमार है। जो ऑनलाइन शराब बुकिंग का झांसा देकर शराब की होम डिलीवरी करने का वादा कर रहे है। लेकिन यह वादा सिर्फ एक ख्वाब है।

झांसे में आए तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट
सोशल मीडिया पर शराब की होम डिलीवरी का विज्ञापन दिया गया है। इस विज्ञापन पर नीचे एक लिंक भी दिया गया है। विज्ञापन पढ़ने के बाद हर शराब पीने का शौकीन इसलिए लालायित हो जाता है कि उसे शहर में इन दिनों लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। इसी का फायदा उठाते हुए ठगों ने सोशल मीडिया पर इस तरह के विज्ञापन जारी कर दिए है। जिसमें वह शराब की होम डिलीवरी करने के लिए कह रहे है। अपनी पसंद की शराब बुक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करना होता है। जैसे ही व्यक्ति अपनी पसंद की शराब बुक करता है। उसके बाद उसे ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कहा जाता है। ऐसे में होम डिलीवरी के लालच में फंसा शराब का शौकीन व्यक्ति इस जाल में फंसता चला जाता है और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अपने बैंक अकाउंट की डिटेल इस लिंक पर डाल देता है। जिसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के पासवर्ड ठगों के पास पहुंच जाते हैं। ऐसे में ठगों के लिए ठगी करना आसान हो जाता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS