कमजोर हो रहा सूरज, पांच गुना तक घटी रोशनी और खौफ में Scientists | Boldsky

Boldsky 2020-05-06

Views 221

वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती को सबसे ज्यादा ऊर्जा देने वाला सूरज कम चमक रहा है। यानि उसकी रोशनी में कमी आई है। वैज्ञानिकों के अनुसार सूरज आकाशगंगा में मौजूद उसके जैसे अन्य तारों की तुलना में कमजोर पड़ गया है और उसकी 5 गुणा कम हो गई है। यह दावा जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने किया है। सूरज के इस बदलाव से खौफजदा वैज्ञानिक ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है?

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के अनुसार सूरज धरती का इकलौता ऊर्जा स्रोत है लेकिन पिछले 9000 सालों से ये लगातार कमजोर होता जा रहा है और इसकी चमक कम हो रही है। मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के केपलर स्पेस टेलीस्कोप से मिले आकंड़ों का अध्ययन करके यह खुलासा किया है। वैज्ञानिकों ने बताया है कि हमारे आकाशगंगा में मौजूद सूरज जैसे अन्य तारों की तुलना में अपने सूरज की धमक और चमक फीकी पड़ रही है। नासावैज्ञानिक अभी तक यह नहीं जान पाए हैं कि कहीं ये किसी तूफान से पहले की शांति तो नहीं है।

#SunGettingWeaker #SunLatestUpdate #NasaScientistOnSun

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS